लोकप्रिय गायिका आशा भोसले को पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. गायिका को यहां कल रात सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने इस अवार्ड से नवाजते हुए कहा कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा कलाकार बनाने का श्रेय गायिका और यश चोपड़ा को जाता है.
उन्होंने कहा, “ मैं यहां दो लोगों यशजी और आशा भोसले की वजह से हूं. वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं. गायिका अंदर और बाहर से खूबसूरत हैं. मैंने मंगेशकर परिवार से काफी कुछ सीखा है.” इससे पहले इस अवॉर्ड से लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रेखा और शाहरुख खान को नवाजा गया है.
इस मौके पर गायिका ने कहा, “अवॉर्ड पाना अच्छा लगता है. यह एक विशेष अवॉर्ड है. मैं उनके नाम का अवॉर्ड पाकर खुश हूं लेकिन मैं दुखी हूं कि वह आज जिंदा नहीं है. मैं हमेशा सोचती हूं कि अगर वह जिंदा होते तो. मुझे कोई उत्तर नहीं मिलता.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal