एक ऐसा Street Food जो हर भारतीय को खाना पसंद है। फिर चाहे वह स्ट्रीट फूड ठेले में हो या किसी दुकान में हम भारतीय वे खाना बहुत पसंद करते हैं।
चलिए उस स्ट्रीट फूड का नाम आपको बता देते हैं। वो है पानी पूरी ! जी हां, गोल मटोल तीखी हरी व मीठी लाल चटनी के साथ चटपटे पानी में परोसा जाने वाला पानी पूरी, जो हर किसी को बहुत पसंद है। पानी पूरी खाने की शौकियत ऐसी भी देखी गयी है कि लोग पानी पूरी खाते समय नहीं देखते कि वे कैसे मुंह बना रहे हैं। बात करें लोगों के खाते समय अजीब चेहरों की तो वे देखना लगभग आम ही है।
मगर कभी आपने बॉलीवुड की Actress को पानी पूरी का चाव लेते हुए देखा है। क्या ? नहीं देखा ! ,तो चलिए यह ख्वाहिश यहां पूरी कर लीजिए।
दरअसल, आप की तरह बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को पानी पूरी खाना बहुत पसंद है फिर चाहे वह आलिया भट्ट हो या कंगना रनौत सभी पानी पूरी को मन भर कर खाती हैं। इन पिक्चर में आप देख सकते हैं कि अभिनेत्रियाँ पानी पूरी खाते समय कैसे चेहरे बनाती हैं और उन पिक्चर से अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेत्रियों को भी पानी पूरी खाना बहुत पसंद हैं।
Actress पानी पूरी खाते समय कैसे चेहरे बनाती हैं –
1 आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पानी पूरी की दीवानी हैं।
2 एक टेलीविजन शो के दौरान शिल्पा शेट्टी पानी पूरी टेस्ट करती हुईं।
3 बेबी डॉल भी है देसी पानी पूरी खाने की शौकीन
4 कंगना रनौत को जब मौका मिलता है वह पानी पूरी जरूर खाती हैं।
5 परिणीति चोपड़ा ने वजन घटाने के बावजूद पानी पूरी को खाना नहीं छोड़ा है।
इस तरह आपने जान लिया Bollywood Actress पानी पूरी खाते समय कैसे चेहरे बनाती हैं। इन अभिनेत्रियों की पानी पूरी के प्रति दीवानगी देखकर आप भी कहेंगे कि यह सेलेब्रिटी भी हमारी तरह हैं। क्योंकि ये भी पानी पूरी की दीवानी है और हमारी तरह ही अजीब से चेहरे बनाती है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal