दिल्ली की झुग्गी बस्तियों और अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने जिस आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जिताया था आज वही लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। नई दिल्ली के उन इलाकों में जहां दिल्ली जल बोर्ड दो-दो बार पानी देता था, आज 15 दिन में एक बार भी पानी नहीं दे रहा है। कभी टैंकर आते भी हैं तो एक टैंकर पानी पर सैकड़ों लोगों की लाइन लग जाती है। हालात मारपीट व हत्या तक पहुंच जाते हैं, लेकिन जल बोर्ड के मुखिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता की चिंता नहीं है। वे तो अधिकारियों को बदनाम करने के लिए एसी कमरे में धरना दे रहे हैं। ये बात नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने चिराग दिल्ली की झुग्गी बस्ती लाल गुंबद में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में कही।
लोग बिजली-पानी की किल्लत से परेशान हैं
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज चौहान, झुग्गी बस्ती के प्रधान संजय आदि मौजूद रहे। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मालवीय नगर, चितरंजन पार्क, ग्रेटर कैलाश, खिड़की एक्सटेंशन व चिराग दिल्ली समेत समूची दिल्ली में लोग बिजली-पानी की किल्लत से परेशान हैं और ‘आप’ नेता सिर्फ झूठे प्रचार व राजनीति में जुटे हैं। उन्हें आज दिल्ली में कोई समर्थन नहीं दे रहा है।