अगर आपने अभी तक यहां अपना आधार जमा नहीं किया है तो आप इन मुसीबतों में फंसने वाले हैं।
सरकार ने सरकारी सुविधाओं के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए आधार की मदद से आप म्युचुअल फंड में आप घर बैठे निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका एक भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप इस काम को घर बैठे नहीं कर सकेंगे।अगर आपका मोबाइल आधार से लिंक नहीं है तो बीमा पॉलिसी का पैसा भूल जाएं। इसे आप घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर होना चाहिए। क्योंकि इसमें भी OTP आधार रजिस्टर नंबर पर आता है।
अगर आपने 31 दिसंबर से पहले बैंक में आधार जमा नहीं किया तो आपका एकाउंट बंद हो सकता है। साथ ही इससे संबन्धी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इसे जमा कराते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिससे कंफर्म कर सकेंगे कि आपका काम हो गया है।
ICICI बैंक ने हाल ही में अपने ऐप और वेबसाइट के जरिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड ओपेन करने की सुविधा दी है। लेकिन ये तभी हो पाएगा जब आपका मोबाइल आधार से लिंक हो। इस पर नंबर रजिस्टर करते ही इस पर ओटीपी आएगा।