वॉशिंगटन : अमेरिका ने आंतरिक सुरक्षा कारणों से अपने यहां आने वाले 8 मुस्लिम देशों देशों के यात्रियों के फ्लाइट्स में लैपटॉप, टैबलेट, आईपैड और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ रखने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस ने पाबन्दी लगाए जाने की पुष्टि की है.
पेरिस में एयरपोर्ट पर गोलीबारी में एक की हुई मौत
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि 10 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स काहिरा (मिस्र), अम्मान (जॉर्डन), कुवैत सिटी (कुवैत), कासाब्लांका (मोरक्को), दोहा (कतर), रियाद और जेद्दाह (सऊदी अरब), अबु धाबी और दुबई (यूएई) और इस्तांबुल (तुर्की) से अमेरिका आने वाली फ्लाइट्स में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने की अनुमति नहीं होगी.प्रतिबन्ध लगाने का कोई कारण नहीं बताया गया है. जबकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये पाबन्दी कुछ हफ्तों के लिए 9 एयरलाइंस पर रहेगी.वैसे इस फैसले की वजहआंतरिक सुरक्षा को बताया जा रहा है
व्हाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध, संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया
जबकि दूसरी ओर रॉयल जॉर्डेनियन एयरलाइंस ने ट्वीट कर अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी न्यूयॉर्क, शिकागो, डेट्रॉइट और मॉन्ट्रियल जाने वाली फ्लाइट्स में ये प्रतिबन्ध लागू रहेगा.कुछ देशों के अमेरिका जाने वाले लोग फ्लाइट्स में अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल डिवाइस नहीं रख सकेंगे.बता दें कि इस प्रतिबन्ध में सेलफोन या मेडिकल डिवाइस को शामिल नहीं किया जाएगा.एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रतिबन्ध का अमेरिकी एयरलाइंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal