सूतक के दौरान कई नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है. इसलिए हम आपको जो काम बता रहे हैं वो ग्रहण लगने के दौरान भूलकर भी ना करे… आज साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण है. आपको बता दें इस साल कुल 3 बार सूर्य पर ग्रहण लगने वाला है जिसका पहला दिन तो आज है. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण प्रातः 05.04 पर शुरू होकर 09.18 तक रहेगा. आज लगभग 04 घंटे 14 मिनट तक ग्रहण रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में होगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम-
1. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से बचने की सलाह दी जाती है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण की छाया का प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ने से शिशु को नुकसान पहुंच सकता है.
2. कभी भी ग्रहण के समय भोजन और पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.
3. ग्रहण के दौरान किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से उस काम में असफलता ही मिलती है. इसलिए ग्रहण लगने पर कोई भी शुभ काम न करें.
सेक्स करने के वो तरीके जिससे आप जानते ही नही…
4. ग्रहण के दौरान बालों में कंघी, दांतों की सफाई और नाखून काटना अशुभ माना जाता है.
5. ग्रहण के समय घर में या मंदिरों में पूजा, उपासना नहीं करनी चाहिए. 6. ग्रहण लगने के दौरान कभी भी सोना नहीं चाहिए.
7. ग्रहण के दौरान किसी भी तरह की सिलाई-कढ़ाई का काम नहीं करना चाहिए.