चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड में सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर प्रदेश के ऋषिकेश में रैली करने वाले हैं। जिसे देखते हुए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।
पहले भी यहां आ चुके हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी इससे पहले कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके बाद से ही उनके गढ़वाल मंडल के दौरे की कवायद की जा रही थी। नोटबंदी के विरोध को कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान की शक्ल दे चुके राहुल गांधी की जनसभा के लिए ऋषिकेश को चुना गया है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने स्तर पर आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व पीसीसी की टीम डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गुमानीवाला में सभा स्थल का मुआयना करेंगे। हालांकि अधिकारिक तौर पर देर रात तक उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस की चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर बना रहे हैं। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के आने से कांग्रेस का वोटबैंक मजबूत होगा।