New Delhi: बॉलीवुड में अभी एक खबर खूब चर्चे में है। वह है श्रीदेवी और बॉनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड में डेब्यू की। जिसको लेकर लंबे समय से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। इन सबके बीच बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने अपने डेब्यू पर एक बड़ी बात कह दी है।अर्जुन कपूर ने Vogue India को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने इश्कजादे से करियर की शुरूआत करने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किए। इसके अलावा वो कल हो ना हो (2003) और सलाम-ए-इश्क (2007) के एसोसिएट प्रो़ड्यूसर भी रहे हैं।
अर्जुन ने ये भी बताया कि इश्कजादे उन्हें ऑडिशन में सेलेक्ट करने के बाद मिला और इस तरह से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। अर्जुन ने कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर जरूर मुझे पहले से जानते थे।
लेकिन मैंने कभी भी अपने पिता से नहीं कहा कि वो मुझे लॉन्च करें। मैं अगर बोलता तो वो मुझे जरूर लॉन्च करते।
![अर्जुन कपूर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू का खोला ये बड़ा राज, कहा पिता को नहीं कहा कभी...](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/07/ar228-620x330.jpg)