अमेरिका के न्यूयॉर्क में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने यहां कई लोगों को चाकू से गोद डाला। घटना शनिवार, 28 दिसंबर की रात की है। जब प्रार्थना स्थल पर एक समारोह चल रहा था। घटना की जानकारी सार्वजनिक मामलों के एक संगठन ऑर्थोडॉक्स ज्यूइश पब्लिक अफेयर्स काउंसिल (Orthodox Jewish Public Affairs Council) ने ट्विटर के जरिए दी।
पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने ट्वीट किया कि ‘‘रात 9.50 बजे कई लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। यह एक हसीदिक रब्बी (यहूदी धर्मगुरू) का घर है, जहां यह घटना हुई। हमले में घायल हुए पांच लोगों (सभी हसीदिक समुदाय के लोग) को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है।’’ बता दें कि हसीदिक यहूदियों का एक धार्मिक समुदाय है।
वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा है कि उन्होंने हमलावरों में से एक संदिग्ध का पता लगा लिया है।