फ्लोरिडा के वन्यजीव विभाग ने सांप पकड़ने के लिए दो भारतीय सपेरे को हायर किया है। फ्लोरिडा वन विभाग दोनों सपेरों को फरवरी तक काम करने के लिए तकरीबन 46 लाख रुपये देगा।
दरअसल यहां के जंगल और जू से बर्मी अजगरों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है। लिहाजा फ्लोरिडा वन विभाग बचे हुए अजगरों को इकट्ठा कर इसकी संख्या को बढ़ाना चाहता है। भारत से चुने गए यह दोनों सपेरे मासी सदाइयान और वैदिवेल गोपाल तमिलनाडु की इरुला जनजाति के हैं। करीब 50 की उम्र के यह दोनों शख्स भारत के सफल सपेरों में से एक हैं।
अभी-अभी: शूटिंग पर अक्षय कुमार के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, बॉलीवुड में मचा हडकंप…
इन दोनों के साथ दो ट्रांसलेटर्स को भी इस जनवरी के शुरुआत में वहां बुलाया गया। इन लोगों ने महज 8 दिन में एक 16 फुट लंबी मादा अजगर समेत 13 अजगरों को पकड़कर फ्लोरिडा फिश ऐंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमिशन (एफडब्ल्यूसी) के अधिकारियों को हैरान कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal