 अमेरिका के आेकलाहोमा प्रांत में 2015 में भारतीय लड़की परेड देख रही थी तभी एक कार ने लड़की और 3 लोगों को अपनी कार से कुचलकर मार डाला। इसी मामले में 26 साल की एक महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
अमेरिका के आेकलाहोमा प्रांत में 2015 में भारतीय लड़की परेड देख रही थी तभी एक कार ने लड़की और 3 लोगों को अपनी कार से कुचलकर मार डाला। इसी मामले में 26 साल की एक महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
सीबीएस न्यूज की खबर है कि पायने कांउटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कल एडेसिया चैंबर्स को सजा सुनाई।
साल 2015 को 24 अक्टूबर के हादसे में जिन लोगों की मौत हुई थी वे 23 वर्षीय एमबीएस छात्र निकिता नकाल, शादीशुदा दंपति बोनी जीन स्टोन और मार्विन लायली स्टोन दोनों 65 साल तथा दो वर्षीय नाश लुकास थे। मुम्बई की निकिता एडमंड में सेंट्रल आेकलाहोमा विश्वविद्यालय की छात्र थी।
इस हादसे में कई घायल भी हुए थे जिनमें 10 साल के करीब नौ बच्चे भी थे।
चैंबर्स को इस हादसे में हताहत हुए लोगों के प्रति बड़ा अफसोस था। उसने कहा, ‘‘काश, मैं अपना अतीत बदल पाती। मेरे संवेदना हताहतों के साथ है। मैं उस दिन से परेशान हूं। ’’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
