अमेजन प्राइम की नई सीरीज रसभरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज में स्वरा भास्कर का डबल रोल है. वह एक इंग्लिश टीचर का किरदार निभाती नजर आएंगी लेकिन साथ ही एक प्रॉस्टिट्यूट के रोल में भी हैं. निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी एक टीनेज लड़के के बारे में है जो अपनी इंग्लिश टीचर पर फिदा हो जाता है.
2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर में यूं तो कोई बोल्ड सीन नहीं है लेकिन कहानी काफी हद तक किसी सस्ते नॉवेल जैसी है जिसके चलते इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है. अमेजन प्राइम की इस नई हिंदी वेब सीरीज में दर्शकों को क्या कुछ नया और खास मिलता है ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा लेकिन कमेंट बॉक्स में ट्रेलर को मिल रहे रिएक्शन से लग रहा है कि दर्शकों को अमेजन द्वारा इस तरह का कंटेंट परोसा जाना पसंद नहीं आया है.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “मैं बस अमेजन प्राइम से ये पूछना चाहता हूं कि ये किस लाइन में आ गए आप?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमेजन से इस तरह के कंटेंट की उम्मीद नहीं करता हूं. इस तरह की चीप सीरीज की उम्मीद ALT बालाजी से ही की जा सकती है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमेजन प्राइम वीडियो उल्लू कब से बन गया?”
अमेजन पहली बार लाया ऐसी सीरीज
बता दें कि ALT बालाजी और उल्लू एप्प पर इस तरह की तमाम बोल्ड और स्लटरी कहानियों वाली सीरीज उपलब्ध हैं. जबकि अमेजन प्राइम की तरफ से इस तरह का कंटेंट हिंदी सीरीज में पहली बार लाया गया है. ट्रेलर यूट्यूब पर तो खूब देखा जा रहा है लेकिन देखना होगा कि स्वरा भास्कर की इस सीरीज को दर्शक कितना पसंद करते हैं.