भारतीय स्टेट बैंक ने नये साल पर अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.30 फीसदी की कटौती की है. बैंक की तरफ से हुई इस कटौती का सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा.
एसबीआई ने बेस रेट आधारित ब्याज दरों में 1 जनवरी 2018 से कटौती कर दी है. बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी BPLR आधारित कर्ज की ब्याज दरों में भी कटौती की है।
इस कटौती के बाद उन लोगों को फायदा मिलेगा, जिन्होंने BPLR के आधार पर लोन लिया है. इन लोगों की ईएमआई की रकम अब घट जाएगी.
एसबीआई पहले जहां 13.70 फीसदी BPLR वसूलता था. अब बैंक ने इसे 13.40 फीसदी कर दिया है. बैंक ने बेस रेट में भी 0.30 फीसदी की कटौती की है.
इस कटौती के बाद एसबीआई का बेस रेट घटकर 8.65 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले यह 8.95 फीसदी था. इन बदलावों के बीच बैंक ने MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है.
एसबीआई होम लोन और कार लोन बेस रेट के आधार पर देता है. ऐसे में बेस रेट घटने का सीधा फायदा आपकी ईएमआई में बचत के तौर पर मिलेगा.
नये ग्राहकों के लिए होम और कार लोन लेना सस्ता हो जाएगा. एसबीआई से पहले पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को FD की ब्याज दरों में कटौती के तौर पर नये साल का तोहफा दिया है.
पीएनबी ने अलग-अलग मैच्योरिटी की 10 करोड़ रुपये तक की डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. उसने ब्याज दरों में 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.