ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित ये खबर आपको झटका दे सकती है। अब दलालों के जरिए लाइसेंस हासिल कर सड़क पर वाहन फर्राटा नहीं भर पाएंगे।
सरकार नई व्यवस्था अमल में लाने जा रही है। इसके तहत परिवहन विभाग अब सिमुलेटर पर नहीं, बल्कि ड्राइविंग टेस्टिंग लेन पर चालकों की परीक्षा लेगा।
परिवहन विभाग प्रदेश के 10 स्थानों पर ऑटोमेटेड ड्राईविंग टेस्ट लेन बनाने की तैयारी में लगा है। विभाग को भूमि भी मिल चुकी है।
यह परीक्षा कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी। जो इस परीक्षा में पास होगा उसे ही लाइसेंस मिलेगा। बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सख्त की जा रही है।
ऐसे होगी परीक्षा – समानांतर पार्किंग करने की दक्षता – एट (8) की आकृति बनाने की परीक्षा – गाड़ी से रिवर्स गियर में एस (s) बनाना। – ढाल में खड़ी गाड़ी को बिना पीछे आए आगे चढ़ाई पर चढ़ाना (केवल 15 इंच की छूट) – दोपहिया वाहनों को दो बार एट (8) की आकृति बनाने की परीक्षा