अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनों में गोलीबारी से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। प्राथमिक स्कूल की कक्षा में सोमवार को गोलीबारी की गई।
बता दें कि कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिन स्कूल में एक शख्स अपने स्कूल के अंदर घुसा और प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में चला गया और अंदर जाते ही उसने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में एक टीचर और एक 8 साल की छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी के बाद शख्स ने खुद पर बी गोली चला लीष पुलिस इसे हत्या-आत्महत्या बता रही है।
ना ‘पाक’ हरकत नाकाम, सुरक्षाबलों ने चार घुसपैठियों का किया ढेर
इस गोलीबारी में एक 9 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। सान बर्नार्डिनों सिटी यूनीफाइड स्कूल डिस्ट्रिक की प्रवक्ता मारिया गारसिया ने केएनबीसी टीवी को बताया कि दो छात्रों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल भेजा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal