टीवी शो ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस रतन राजपूत के पापा राम रतन सिंह का बुधवार की रात देहांत हो गया।
दरअसल रतन के पिता लंबे समय से बीमार थे गुरूवार यानि आज उनका अंतिम संस्कार गोरेगांव स्थित शिवधाम विश्रामघाट में किया जाएगा।
रतन राजपूत को इससे पहले धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में संतोषी के किरदार में देखा गया था। आपको बता दें कि उनके पिता श्रीरामरतन सिंह राज्य सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद से रिटायर हो चुके थे।
जब ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ सीरियल बंद होने वाला था तब उन्हें ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ के कास्टिंग डायरेक्टर विकास का फोन आया और उन्होंने पूछा कि बिहार की बैकग्राउंड पर आधारित सीरियल में काम करना चाहोगी? और यही सीरियल रतन की लाइफ का टरनिंग प्वाइंट बना।