उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने आप को अलग ही विवाद में फंसा लिया है. महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट कर सीएम इतना बुर फंस चुके हैं कि अब क्या राजनीति, क्या फिल्मी जगत, हर तरफ से उन पर निशाना साधा जा रहा है, उनके विचारों को शर्मनाक करार दिया जा रहा है. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के मुंहतोड़ जवाब देने के बाद अब एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी सीएम के बयान पर तंज कसा है.
गुल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है जहां पर उन्होंने फटी जींस पहन रखी है. उस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने #RippedJeansTwitter हैशटैग भी इस्तेमाल कर लिया है. इतना लिखना ही बता रहा है कि गुल सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान से ना सिर्फ आहत हैं बल्कि उन्हें उनकी सोच पर काफी गुस्सा भी आ रहा है.
वैसे एक्ट्रेस की इस वायरल फोटो पर एक फैन ने सवाल पूछ लिया- क्या ये सबसे कंफर्टेबल है? इस पर गुल ने बताया कि असल में ये जींस 11 साल पुरानी है, ऐसे में अब फट चुकी है. उन्होंने ये साबुत पीस में ही खरीदी थी.
इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत को आईना दिखाने की कोशिश की थी. उन्होंने सीएम को अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दे डाली थी. इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए.
यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है. वहीं नव्या ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फटी जींस में फोटो भी शेयर कर दी. उन्होंने बताया कि वे ऐसे कपड़े पहन काफी गर्व महसूस करती हैं. नव्या के उस पोस्ट के बाद से ही उत्तराखंड के सीएम की मुसीबत बढ़ी और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक मुहिम का आगाज हो गया. इस मुहिम में बॉलीवुड सेलेब्स तो खुलकर हिस्सा ले ही रहे हैं, कई महिला नेता भी इस बयान की निंदा करती दिख रही हैं.
मालूम हो कि जिस बयान पर इतना बवाल है वो सीएम तीरथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में दिया था. सीएम ने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. उनके उसी बयान पर विवाद खड़ा हुआ और उन्हें आईना दिखाने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
