मोमोज तो आज कल लगभग सभी की पसंद बन गयी है और ज्यादातर तो यह लड़कियों को पसंद होता है | मोमोज़ वैसे तो तिब्बती रेसिपी है | मोमोज को भाप में पकाकर बनाया जाता है इसलिए ये खाने में हल्का और हेल्थी भी होता है |
आवश्यक सामग्री:
1 कप मैदा
1 शिमला मिर्च
बन्द गोभी – एक कप ( कद्दूकस की हुई)
गाजर – 1/2 कद्दूकस की हुई
तिल का तेल – 2 टेबल स्पून
काली मिर्च – एक चौथाई चम्मच से कम
1/4 चम्मच से आधा लाल मिर्च
1 बारीक कटी हरी मिर्च –
1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
सिरका 1 टेबल स्पून
1 टेबल स्पून सोया सास
हरा धनियाँ – 2 टेबल स्पून ( बारीक कटा हुआ )
नमक – स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा अधिक)
आप भी बनाइए ये ख़ास सेहत वाला ड्रिंक, दौड़ कर आएगा आपका बच्चा
बनाने की विधि:
एक बर्तन में मैदे को निकाल कर छान लें अब पानी डालकर उसे नरम गूंथ लें. अब आटे को 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें जिससे की आटा फूल कर सैट हो जाए |
अब स्टफिंग के लिए सामान तैयार कर लें |
कढा़ई में तेल गरम करें अब उसमे अदरक-लहसुन, प्याज और हरी मिर्च डाल कर थोडा़ सा भून लें | अब सारी कटी सब्ज़ियां डाल दे | इसमें नमक,लाल मिर्च, काली मिर्च, सिरका, सोया सास और हरा धनिया डाल कर मिला ले | इसे 2 मिनट तक चलाते हुए भून ले |
अब आटे की छोटी-छोटी लोईयां बना लीजिए| लोई को लेकर पतला बेले | बेली हुई पूरी में स्टफिंग भर कर चारों तरफ से मोड़ डालते हुए इसे बंद कर दें | सारे मोमोज़ को ऎसे ही भरकर तैयार करे |
मोमोज़ को पकाने के लिए आप इसे मोमोज़ बनाने वाले बर्तन में पका सकते हैं | अगर आपके पास इसका बर्तन नहीं है तो आप एक भगोना (बर्तन) ले और इसके ऊपर फिट बैठने वाली जली वाली प्लेट ले लीजिए | अब भगोने में पानी उबलने के लिए रख दे | अब इसके ऊपर ऊपर से जाली वाली प्लेट रख दे | अब बने हुए मोमोज को प्लेट के ऊपर रखे | अब इसके ऊपर से कोई प्लेट से ढककर रख दे | १०-१५ मिनट के बाद देखे आपका मोमोज बनकर तैयार होगा |
मोमोज़ की चटनी:
मोमज के साथ खाने के लिए एक तीखी चटनी खाते है | आप इसे आसानी से बना सकती है |
सामग्री:
2 टमाटर
साबुत लाल मिर्च
जीरा – आधा छोटी चम्मच
मेथी दाना – आधा छोटी चम्मच
हल्दी – 2 पिंच
लहसुन
नमक – स्वादानुसार
तेल – 1 टेबल स्पून
बनाने की विधि:
टमाटर को काट ले | कढा़ई में तेल डाले | उसमें जीरा और मेथी दाना डाल कर तड़का लें | फिर इसमें लहसुन, हल्दी, कटे टमाटर और साबुत लाल मिर्च डाल कर मिलाये | टमाटर को गलने तक 3-4 मिनट तक पका लें| अब गैस बंद करके इसे ठंडा करे | ठंडा होने के बाद इसमें नमक डाल कर मिक्सर में इसे बारीक पीस लें.
मोमोज़ की चटनी बनकर तैयार है अब इस तीखी चटनी के साथ मोमोज़ खाये |