अफगानिस्तान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई: 36 लोग बेहद बीमार

विश्वभर में फैल रहे कोरोना वायरस से अफगानिस्तान भी अछूता नहीं रहा है। अब अफगानिस्तान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।

वहां के स्वस्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। जनस्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मेयर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अफगानिस्तान के वेस्टर्न हेरत प्रांत में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 36 मामले पॉजिटिव पाए हैं जबिक 33 मामले नेगेटिव आए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश ईरान के हेरात बॉर्डर्स (Herat borders) चीन के बाहर सबसे ज्यादा कोरोना के कहर से प्रभावित है। यहां पर कम से कम 4,000 केस सामने आए हैं जबिक कई लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है।

मेयर ने तेजी से फैल रहे संक्रमण पर चिंता प्रकट की है। साथ ही ईरान के साथ अफगानिस्तान की सीमा पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य में मिलियन अफगानी रहते हैं जहां पर वह उन्हें अपने देश में वापस लौटाने के लिए राजनीतिक और आर्थिक दवाब बनाया जा रहा है।

बता दें कि चीन से फैले कोरोना वायरस का अब तक कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। चीन में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

इस वायरस का प्रकोप भारत भी पहुंच चुका है। भारत में अब तक इस वायरस से 31 केस सामने आ चुके हैं। वहीं इटली में भी इस वायरस से काफी संख्या में लोग मारे जा चुके हैं।

वहीं साउथ कोरिया में भी इस वायरस से कई लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, अगले साल तक चीन इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन की खोज कर लेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com