बुधवार को हजरतगंज में उस समय जाम लग गया जब लोगों ने सीएम योगी को सड़क पर पैदल चलते देखा। वीआईपी मूवमेंट से हटकर सामान्य अंदाज में उन्हें देख लोग हैरान रह गए। 
अचानक से पूरा ट्रैफिक रुक गया। बसें रुक गईं, लोगों को सीएम के साथ चल रहे गार्ड ने रोका। अपने अब तक के कार्यकाल में पहली बार वे बिना वाहन के पैदल चले तो लोगों का चौंकना लाजमी ही था।
योगी के साथ जब हरदीप सिंह पुरी को लोगों ने देखा तो मामला कुछ समझ में आया। दरअसल, राज्यसभा सदस्य उपचुनाव के नामांकन के लिए योगी, भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ जा रहे थे।
वे भाजपा कार्यालय से निकलकर विधानसभा तक पैदल ही पहुंचे। इस दैरान येगी को देखने के लिए लोग लालायित दिखे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal