उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (2019) 15 अप्रैल को जनपद के 91 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में खासतौर से ध्यान देने वाली बात यह है कि निगेटिव मार्किंग होगी। हर सवाल के वैसे तो दो अंक मिलेंगे पर किसी एक गलत उत्तर पर दो-तिहाई अंक कट जाएंगे। वहीं अभ्यर्थियों को काले पेन से उत्तर देने होंगे। मंगलवार को यह जानकारी विवि के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी। वह बरेली में परीक्षा को लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 91 केंद्रों पर 45500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
छात्रों की लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति
कुलसचिव ने बताया कि दो पालियों- सुबह नौ से दोपहर 12 बजे व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होने वाली इस परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति बायोमीट्रिक से होगी। 13 तारीख को सीएसजेएमयू में इस संबंध में सभी केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई है।
500 मीटर की रेंज में नहीं खुलेंगी फोटोकॉपी की दुकानें
परीक्षा के दौरान 500 मीटर की रेंज में फोटोकॉपी की कोई दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके अलावा मोबाइल पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केंद्र के अंदर किसी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal