हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला : एसपी त्यागी समेत तीन को कोर्ट में पेशी

3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी व अधिवक्ता गौतम खेतान को चार दिन के रिमांड के बाद सीबीआई आज कोर्ट में पेश करेगी।
 
पटियाला हाउस अदालत के ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुजीत सौरव ने करीब तीन घंटे तक सीबीआई व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद पूर्व एयर चीफ मार्शल शिशुंदर पाल त्यागी, उनके भाई संजीव त्यागी व अधिवक्ता गौतम खेतान से पूछताछ के लियए चार दिन के सीबीआई रिमांड में भेज दिया थाaugusta_1462428531

सीबीआई ने आरोपियों का रिमांड मांगते हुए कहा था कि यह बहुत गहरी साजिश है। इसका पर्दाफाश करने और आरोपियों से आमने सामने पूछताछ करने और घूस के पैसे का स्रोत पता करने के लिए आरोपियों से पूछताछ करनी जरूरी है। एजेंसी ने 10 दिन का रिमांड मांगा था।

एजेंसी ने कहा कि एसपी त्यागी ने 1 जनवरी 2005 को वायु सेना अध्यक्ष बनने के बाद हेलीकॉप्टर खरीद के मानकों में फेरबदल करवाया था। इसके बाद फिनमेकेनिका इस रक्षा सौदे के लिये बोली लगाने की अधिकारी बन गई थी।

सीबीआई ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे के लिये ऊंचाई के मानकों को घटाकर 6000 मीटर से 45 सौ मीटर कर दिया गया था। जबकि इससे पहले वायु सेना 6000 मीटर तक उड़ान करने की क्षमता को मानक मानकर सौदा करना चाहती थी।

 
 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com