पासवान की सेहत में सुधार, इलाज के लिए नहीं जाएंगे दूसरी जगह

paswanकेंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद गुरुवार को पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर की एक टीम केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके लिए इलाज कहीं और नहीं ले जाएगा वहीं पर उनका अभी इलाज होगा।

कहा जा रहा था कि पासवान को बेहतर इलाज के लिए कल दिल्ली लाया जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक रामविलास पासवान पांच दिनों की प्रदेश यात्रा पर आए थे, जहां वो पटना, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा में बैठक करने वाले थे। 15 जनवरी को वह मकर सक्रांति त्योहार में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक उनकी पत्नी और बेटे चिराग पासवान उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com