जाना है शादी के कंगन खरीदने, तो रखें इन जरूरी बातों का ध्यान….

नई दिल्ली शादी में दुल्हन अपने लहंगे को लेकर जितना सोचती है, उतना ही उसे अपनी शादी के कंगन और चुड़ियां खरीदते समय होती है।

 लहंगे की अहमियत तो जयमाल के समय होती है लेकिन चूड़ियां शादी के कई महिने बाद तक newly wed के हाथों की शोभा बढ़ाते है। इसलिए नीचे दिए हुए टिप्स आपको सही चूड़ी खरीदने में करेंगे मदद।
प्लेन कंगन
भले ही नववधू कितने ही डिजाइनर कंगन क्यों न खरीदें लेकिन वह लाल व महरून कंगनों को खरीदना नहीं भूलती।’ फैशन के लिहाज से भी यह कंगन सदाबहार रहते है। इनकी बिक्री पूरे सोल तक होती है।
shadi2ड्रेस से मैचिंग
अगर प्लेन से अलग स्टाइलिश लुक चाहती है तो नग वाले कंगनों का चयन बेहतर रहेगा। यह मेटल और लाख दोनों में ही आते है। आप मेटल वाले कंगनों के बीच में लाख के नग वाले कंगनों को ट्राय कर सकती है।
 बीकानेरी चूड़ी
चटख रंगों के इन कंगनों की विशेषता है कि इनका रंग फेड नहीं होता। लाल और महरून रंग के बीकानेरी कंगन उत्तर भारत में शादी के अवसर पर नई दुल्हन के लिए शुभ माने जाते है।
तो अब आप ज्यादा सोचे ना और जब भी Shopping करने जाएं तो इन टिप्स को Follow करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com