UPSEE-2017: 19 हजार आवेदन फॉर्म होंगे दोबारा वेरीफाई

एकेटीयू(AKTU) के अधिकारी उस समय चकरा गए जब बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा में जुड़वा भाई संजय बघेल-देवेंद्र बघेल पहुंच गए। सारी जानकारी एक जैसी होने के कारण अधिकारी हरकत में आ गए। दोनों के आधार के साथ ही थंब इंप्रेशन और अन्य आईडी मिलाई गई। प्रवेश समन्वयक प्रो. कुलदीप सहाय ने बताया कि दोनों को परीक्षा दिलवाई गई है। उनके आवेदन भी एक बार क्रास चेक किए जाएंगे।

आंगनबाड़ी में बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाईUPSEE-2017: 19 हजार आवेदन फॉर्म होंगे दोबारा वेरीफाई19 हजार आवेदन फॉर्म होंगे दोबारा वेरीफाई

प्रो. पाठक ने बताया कि इस बार परीक्षा फॉर्म भरने में ही आधार नंबर अनिवार्य किया गया था। एनआईसी ने जब फॉर्मों में भरे गए आधार नंबर का मिलान किया तो लगभग 19 हजार फॉर्म में कमियां मिली हैं। इनका क्रासचेक परीक्षा केंद्रों पर कराया गया है। अभी इसे और एक बार वेरीफाई किया जाएगा।

इस बड़े फैसले के बाद डीयू के 100 फीसदी कटऑफ पर लग सकता है विराम

वीसी ने संभाली थी वार रूम की कमान…

एकेटीयू में बने परीक्षा वार रूम की कमान खुद कुलपति प्रो. पाठक ने संभाल रखी थी। कुलपति सुबह ही विवि के तिलक हाल में बने वार रूम में पहुंचे और शाम तक यहां डटे रहे। इनके अलावा रजिस्ट्रार पवन कुमार गंगवार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेपी पांडेय, प्रवेश समन्वयक प्रो. कुलदीप सहाय आदि भी वहां मौजूद थे।

अलग-अलग शहरों में अभ्यर्थीयों की परीक्षा में उपस्थिति
लखनऊ 12850 11935 (92.87%)
वाराणसी 13958 13114 (93.95%)
कानपुर 13556 12647 (93.29%)
गोरखपुर 9870 9181 (93.02%)
ग्रेटर नोएडा 6624 5906 (89.16%)

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com