बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा सैफ का नाम उनके खानदान की वजह से भी काफी मशहूर है। सैफ ने साल 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की थी।
करीना और सैफ की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहॉट जोड़ियों में से एक है। फिल्म ‘टशन’ से दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद फिल्म ‘कुरबां’ में भी दोनों का जबरदस्त रोमांस देखने को मिला था।एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि उन्होंने सैफ को अपना लाइफ पार्टनर क्यों चुना था। उन्होंने कहा था, ‘वो एक सेल्फ डिपेंडेंट महिला की तरह रहना चाहती हैं। वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं। वो एक पत्नी बनेंगी फिर एक मां भी बनेंगी लेकिन इससे उनके फिल्मी करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।’
करीना ने आगे कहा था, ‘वो जिंदगी भर पैसे कमाना चाहती हैं। सैफ अली खान के सामने उन्होंने यही शर्त रखी और जब छोटे नवाब ने हां कर दी तो करीना उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गईं।’
सैफ भी करीना की इन्हीं अदाओं और बेबाकी पर मर मिटे थे। लंबे अफेयर के बाद दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी। अब तो करीना मां भी बन चुकी हैं। बेटे तैमूर के साथ वो अपनी लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं।