न्यूयार्क: दुनियाभर में करीब 1.2 अरब से ज्यादा लोग हर महीने फेसबुक मैसेंजर पर चैट के लिए एक्टिव रहते हैं.
जानिये आप भी आपका जियो सिम हो सकता है ब्लॉक, सारे रिचार्ज हो जाएंगे बेकार ! पिछले कुछ महीनों में फेसबुक ने वीडियो कॉलिंग को अपनी मैसेंजर सर्विस के साथ जोड़ा है. फेसबुक मैसेंजर में स्टिकर्स, मास्क्स, फ्रेम्स, इफेक्ट्स प्रीलोडेड हैं, साथ ही इसका इस्तेमाल फोटो और वीडियो को भी शेयर किया जा सकता है.
अगर ये काम नहीं किया तो बंद हो जायेगा आपका जियो सिम, सारे रिचार्ज होंगे फेल
फेसबुक के मैसेजिंग उत्पाद के उपाध्यक्ष डेविड मारकस ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, “मुझे कई असरदार कहानियां सुनने को मिलती है कि किस प्रकार हमारा उत्पाद आपके दैनिक जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है. तो हम सब जो मैसेंजर पर हैं, उन्हें मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कुछ अच्छा और आपके लिए सार्थक बनाने का मौका दिया.”
कंपनी ने मैसेंजर को और मजेदार बनाने के लिए मेंशंस और रिएक्शंस लॉन्च किया है भी ऐड किया है. पिछले महीने फेसबुक मैसेंजर ने एक नया फीचर लाइव लोकेशन जोड़ा था जो यूजर्स को अपना लोकेशन रियल टाइम में साझा करने की सुविधा देता है.