भारत-इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आखिर ओवर में मेजबान टीम को जीत मिली। भारत की ओर से आखिरी ओवर फेंकने वाले जसप्रीस बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अपने आखिरी ओवर में बुमराह ने दो रन देकर दो विकेट लिए।
ये ब्रेसलेट बताएगा प्रेंगनेंट होने का सही वक्त
हालांकि बुमराह के उस ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट दे जाने पर विवाद हो गया है। अब इंग्लैंड टीम प्रबंधन इस फैसले के खिलाफ है। उनका कहना है कि गेंद पहले बल्ले से लगी। टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी से शिकायत करने का मन बनाया है। संभत: सोमवार को इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।
बुमराह का धमाल, ऐसा रहा अंतिम दो ओवरों का रोमांच
नागपुर मैच के अंतिम दो ओवर बेहद रोमांचक रहे। इंग्लैंड को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 24 रन बनाने थे जबकि उसके 6 विकेट शेष थे। जो रूट और जोस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रीज पर थे, इसके चलते मैच रोमांचक मोड़ पर था। आशीष नेहरा ने 19वां ओवर डाला जो बहुत महंगा साबित हुआ और इंग्लैंड ने इसमें 16 रन बना डाले।
पूर्व भारतीय कप्तान ने मोबाइल कंपनी के खिलाफ किया केस
अब इंग्लैंड को जीत के लिए अंतिम ओवर में मात्र 8 रन चाहिए थे, लेकिन युवा बुमराह ने जबर्दस्त गेंदबाजी की। उन्होंने जो रूट (38) और बटलर (15) को आउट कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए और टीम को जीत दिलाई।
अंतिम दो ओवरों का रोमांच
19वां ओवर : गेंदबाज – आशीष नेहरा
12 गेंद : 24 रन चाहिए – 1 रन, जोस बटलर
11 गेंद : 23 रन चाहिए – 2 रन, जो रूट
10 गेंद : 21 रन चाहिए – 1 रन, रूट
9 गेंद : 20 रन चाहिए – चौका, बटलर
20वां ओवर : गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह
6 गेंद : 8 रन चाहिए – जो रूट आउट
5 गेंद : 8 रन चाहिए – 1 रन, मोईन
4 गेंद : 7 रन चाहिए – कोई रन नहीं
3 गेंद : 7 रन चाहिए – बटलर आउट
2 गेंद : 7 रन चाहिए – 1 रन, बाय
1 गेंद : 6 रन चाहिए – कोई रन नहीं बना