सैनसुई ने भारत में किफायती दाम के स्मार्टफोन की मांग को देखते हुए अपना नया 4जी स्मार्टफोन होराइजन-1 लॉन्च कर दिया है। सैनसुई के इस फोन की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। होराइजन-1 अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन काले व सफेद दो रंगो में मिल रहा है।

जियो समर सरप्राइज ऑफर उठा सकते हैं लाभ, ये रहा सबूत
सैनसुई के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कंपनी ने फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी है। सैनसुई ने अपने इस फोन में इमरजेंसी के लिए एक पैनिक बटन भी दिया है। इसके साथ ही फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर भी मौजूद हैं।