टैरिफ की मार : यूपी के निर्यात से जुड़े उद्योग गंभीर संकट में

भारत पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से यूपी के निर्यात से जुड़े उद्योगों पर गंभीर संकट मंडराने लगा है। प्रदेश के करीब 22 हजार करोड़ रुपये के निर्यात पर गंभीर असर पड़ेगा। निर्यात में 40 से 50 फीसदी तक कमी आने की आशंका है। टैरिफ का सबसे ज्यादा असर लेदर, पीतल, कांच, टेक्सटाइल और साड़ी व कालीन उद्योग पर पड़ा है। इन सेक्टरों में अधिकांश छोटी इकाइयां हैं।

यूपी से सालाना करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का निर्यात होता है। इसमें अमेरिकी हिस्सेदारी 19 फीसदी है। वित्त वर्ष 24-25 में यूपी से अमेरिका को करीब 36 हजार करोड़ का कुल निर्यात किया गया। इसमें लगभग 14 हजार करोड़ का निर्यात इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों का है जो टैरिफ से बाहर है।

फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन के यूपी प्रमुख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इससे कीमतें बढ़ने की संभावना है, जिससे प्रतिस्पर्धा कठिन हो जाएगी। लगभग 1200 करोड़ के कालीन और जरदोजी आर्डर फंस गए हैं, जिसका असर पूर्वांचल में करीब 50 लाख श्रमिकों की रोजगार सुरक्षा पर पड़ेगा। वहीं चर्म निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि चुनौती बड़ी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द सरकार इसका समाधान निकाल लेगी।

इन सेक्टरों पर ज्यादा असर फुटवियर और लेदर उत्पाद : वर्ष 2024-25 में निर्यात 16 हजार करोड़ हुआ। अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 5000 करोड़ रही। अब 45% घटने की आशंका।

कालीन, दरी : पिछले साल हुए करीब 17 हजार करोड़ के निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 7 हजार करोड़ रही। 50% तक घटने की आशंका।

इन पर भी असर: गारमेंट्स व टेक्सटाइल, ब्रासवेयर, ग्लासवेयर

यहां ज्यादा निर्यात

अमेरिका19%
यूके7%
यूएई6%
जर्मनी5%
नेपाल5%
आस्ट्रिया5%

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com