सीरियाई सेना ने शनिवार को पूर्वी सीरिया में डेर अल-जोर में सैन्यअड्डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) की घेराबंदी तोड़ दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सना के हवाले से बताया कि सेना के जवान सैन्यअड्डे की ओर बढ़े और कार्रवाई शुरू कर दी। इस सैन्यअड्डे पर पिछले तीन साल से आईएस का कब्जा था।
सैन्यअड्डे की घेराबंदी तोड़ कर जवान अंदर घुसे।
सैन्यअड्डे पर कब्जा करने को सेना की एक रणनीतिक सफलता के तौर पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े: कंगना रनौत की ये फिल्म देख पिता थे नाराज, दादा जी ने मैसेज कर कहा- अपना सरनेम अभी हटाओ
सैन्यअड्डे पर कब्जा जमाने के बाद जवान युद्धविमान नहीं उड़ा सके क्योंकि आईएस के आतंकवादी विमानों को निशाना बना सकते थे।
सीरिया के एक अधिकारी ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि डेर अल-जोर में आईएस का गढ़ ढह रहा है।