धराली में मलबे के बीच से वाहनों की आवाजाही शुरू, हेली से रेस्क्यू बंद

धराली आपदा का आज 12वां दिन है। वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन मौसम खराब होने से हेली से रेस्क्यू बंद है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में फिलहाल राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है।

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से धराली में मलबे के बीच से वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है, लेकिन इसेस आगे हर्षिल में बनी झील में डूबे हाईवे को सुचारू करना एक बड़ी चुनौती है। वहीं मौसम खराब होने के कारण हेली से रेस्क्यू बंद है। प्रभावित क्षेत्र में रसद समाग्री नहीं पहुंचाई जा रही है।

धराली में आई आपदा के 12 दिन बाद भी गांव में चुनौतियां बरकरार हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक जरूरी सामान पहुंचाने में भारी मुश्किलें आ रही हैं। मुखबा-धराली को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर भागीरथी नदी के बीच से रस्सी के सहारे रसोई गैस सिलिंडर और अन्य सामग्री पहुंचा रहे हैं।

आपदा के बाद से धराली गांव में स्थिति जस की तस है। ग्रामीण अभी तक सदमे में हैं और अपनी दिनचर्या मंदिर के आंगन और मलबे के पास बैठकर गुजार रहे हैं। आपदा का मंजर याद कर महिलाएं भावुक हो रही हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com