लखनऊ. गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की गला रेतकर हत्या के मामले के बाद यूपी सरकार ने सभी स्कूलों में हाई अलर्ट जारी करते हुए हाई सिक्युरिटी रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें स्कूल वैन, बस के ड्राइवर-कंडक्टर, आया, समेत सभी स्टूडेंट के मोबाइल स्कूल लाने पर बैन लगा दिया है। स्कूल की बसों और परिसर में किसी भी जगह पर धारदार हथियार जैसे कुछ भी सामान रखने पर बैन कर दिया गया है।
कक्षा 12वीं तक के स्कूल के बस कंडक्टर, ड्राइवर और स्टूडेंट के स्मार्ट फोन पर रोक…
– रेयान स्कूल में कंडक्टर के द्वारा कथित दुराचार के बाद बच्चे प्रदुम्न की हत्या के बाद यूपी के सभी 12वीं तक के स्कूलों के वैन-बस ड्राइवर्स और कंडक्टर के साथ-साथ स्टूडेंट्स के स्मार्ट फोन रखने पर रोक लगा दी है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।
– जल्द ही सीएम योगी सरकार की ओर से इसपर गाइडलाइन जारी होगी। बताते चलें, पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने भी सभी 12वीं तक के स्कूल बसों और वैन में चलने वाले ड्राइवर कंडक्टर के स्मार्ट फोन पर बैन लगाने के आदेश जारी किया था।
डीआईओएस ने दिए ये निर्देश
– लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार ने विषेश बातचीत में बताया, हमने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है।
– इसके अलावा स्कूलों में काम करने वाले छोटे से छोटे कर्मचारी का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, देना आवश्यक होगा। साथ ही हर व्यक्ति को स्कूल को व्यक्तिगत वेरिफिकेशन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि बच्चों के साथ होने वाली छोटी-बड़ी किसी भी घटना को रोका जा सके। इस सुरक्षित प्लान से ही हम घटनाओं को रोक सकते हैं।
– हर स्कूल के प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी कि सभी का पालन सुनिश्चित कराएं। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
ये है मामला?
– रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे का शुक्रवार को मर्डर हो गया था। तेजधार हथियार से उसका गला काटा गया था।
– गुड़गांव के डीसीपी ने बताया, ” स्कूल बस के कंडक्टर ने बच्चे के साथ सेक्शुअल अब्यूज की कोशिश की। जब बच्चे ने चिल्लाने की कोशिश की तो कंडक्टर ने उसका मर्डर कर दिया।” बस कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। बच्चे का गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कट गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था।
– डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक, “कंडक्टर अपनी जेब में चाकू लिए हुए था। वह वारदात की नीयत से ही बच्चों के टॉयलेट में घुसा था। आरोपी ने पूछताछ में खुद इस बात को माना है। वो स्कूल में पिछले 6-8 महीनों से काम कर रहा था।”