Omg! बूढ़े होने के बाद ऐसे दिखेंगे ये खुबसूरत फिल्मी सितारे, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

आपने हमेशा stars को सुंदर कपड़ों के साथ, सुंदर make up के साथ ही देखा होगा। बहुत कम आपने स्टार्स को बिना मेकअप के देखा होगा। लेकिन आज जो हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर आप चौंक जरूर जाएंगे।Omg! बूढ़े होने के बाद ऐसे दिखेंगे ये खुबसूरत फिल्मी सितारे, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

आज हम आपको दिखाएंगे कि आपके favourite stars अगर बूढ़े हो जाएं, तो दिखेंगे कैसे। वैसे तो ये सब फोटोशॉप की मदद से किया गया है, लेकिन फिर भी मजेदार है।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: जारी हुई फर्जी बाबाओं की लिस्ट, निर्मल बाबा सहित इन बड़े-बड़े बाबाओं के भी हैं नाम

बॉलीवुड के सब दिन एक जैसे नहीं रहे हैं पहले जो सुपरस्टार थे उन्हें आज कोई पूछ नहीं रहा है। उम्र हो जाने पर इनका स्टारडम भी बूढा हो जाता है और नए स्टार्स इनकी जगह ले लेते हैं। जो आज स्टार हैं ये भी एक दिन कहीं खो जायेंगे और इनकी जगह दूसरे स्टार्स आयेंगे।  

अक्षय कुमार: action hero तो तब भी रहेंगे, लेकिन एक बात तो साफ है कि बुढापा किसी को नहीं छोड़ता।

अनुष्का शर्मा: Uff विराट कहीं ये सब देखकर बेहोश ना हो जाए।

एश्वर्या राय: हमारी miss world ऐसी भी देखेंगी, ऐसा तो नहीं सोचा था।

दीपिका padukaune: Omg इनके क्या कहने।

करीना कपूर: सैफ बाबा जरा बचके।

 रणवीरर सिंह

रणबीरर कपूर

सलमान खान

शाहरुख़ खान

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com