वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के पास मंगलवार को संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पूरे इलाके को सील करते हुए कुछ देर के लिए राष्ट्रपति भवन को बंद कर दिया।
अभी-अभी: गोरखपुर कांड में योगी सरकार बोली ये बड़ी बात की अब…
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों और डीसी पुलिस के मुताबिक व्हाइट हाउस परिसर में लावारिस संदिग्ध सामान मिला था। इसके बाद व्हाइट हाउस के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया और बारीकी से जांच की गई। थोड़ी देर के बाद संदिग्ध सामान को वहां से हटा दिया गया।
हालांकि उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन में मौजूद नहीं थे। अलर्ट जारी होने से पहले ही वे रैली के लिए एरिजोना के लिए निकल चुके थे।
सीक्रेट सर्विस एजेंट्स मामले की जांच कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में चल रहे सजावट और निर्माण कार्य को भी रोकने का आदेश दे दिए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने इसका खुलासा नहीं किया कि वो संदिग्ध सामान क्या था। एजेंसियों के अनुसार इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। फिलहाल व्हाइट हाउस में हालात सामान्य हैं।