ऑरेंज कैप लिस्ट के टॉप-10 से बाहर हुए शुभमन गिल, जानें किसके सिर सजी है पर्पल कैप

आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश के चलते रद हो गया। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। टीम के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैच में अर्धशतक जड़ते ही प्रियांश की ऑरेंज कैप के टॉप-10 में एंट्री हो गई।

प्रियांश आर्य का आईपीएल में ये पहला सीजन है। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है। अभी तक आईपीएल के 9 मैच में 323 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंद में 103 रन की शतकीय पारी खेली थी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था, तब उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 3.8 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था।

टॉप-10 से बाहर हुए शुभमन गिल

दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट के टॉप-10 से शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं। वह इस समय 11वें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 8 मैच में कुल 305 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास है और वह पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप

आठ मैच में 16 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप के मालिक बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड के पास भी 16 विकेट हैं, लेकिन थोड़ी सी इकॉनमी ज्यादा होने के कारण वह दूसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के हर्षल पटेल अब 13 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com