दिल्ली की बल्ले-बल्ले, इंजरी से फिट होकर लौटा स्टार प्लेयर; आरसीबी के लिए बनेगा काल!

 अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली कैपिटल्स का आज आईपीएल 2025 में आरसीबी से सामना होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम में सीनियर ओपनिंग बैटिंग फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस पर अपडेट सामने आया है।

फाफ, जो कि पांच मैच अपनी इंजरी के चलते मिस कर बैठे, अब वह फिट होकर आरसीबी के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। इसकी जानकारी मैच से पहले हुई प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दी।

RCB के खिलाफ मैच खेल सकते हैं Faf Du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis), जो कि आईपीएल के पिछले सीजन तक आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे, वह मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। दिल्ली के ओपनिंग बैटर फाफ इंजरी से जूझ रहे थे। उनके कमर में चोट लगी थी और वह पिछले पांच मैचों से टीम से बाहर थे, लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले वह फिट हो गए हैं। अब वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

उनकी फिटनेस पर अपडेट उनके साथी खिलाड़ी जैक फ्रेजर ने दिया। उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि फाफ कल मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उन्हें चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।

Faf Du Plessis की प्लेइंग-11 में होगी वापसी?
दरअसल, आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ ही 10 अप्रैल को खेले गए मैच में फाफ चोटिल हो गए थे। वह रजत पाटीदार की शॉट पर एक्स्ट्रा कवर से गेंद को पकड़ने के लिए दौड़े थे और इस दौरान वह खुद को इंजर्ड करवा बैठे।

अब वह इंजरी से फिट हो गए हैं और आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली बनाम आरसीबी के मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। डु प्लेसिस ने इस सीजन अब तक खेले 3 मैचों में 81 रन ठोके हैं। वह आईपीएल 2025 में एक फिफ्टी भी जड़ चुके हैं।

बता दें कि फाफ दिल्ली के होम ग्राउंड में पहली बार मैच खेलने उतरेंगे। उनकी वापसी से करुण नायर को ओपनिंग स्पॉट छोड़ना पड़ेगा और फाफ के साथ अभिषेक पोरेल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। करुण नायर नंबर 3 या 4 पर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com