बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले पर UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसमें बाहरी लोगों का हाथ है और इसे प्लान किया गया है। सीएम ने कहा कि इस मामले को इसलिए तूल दिया गया कि PM नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा डिरेल हो सके।
समाचार चैनल आजतक को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पास उन सभी लोगों की फेहरिस्त है जो अराजक तत्व में शामिल हैं, हमारे कैमरे में सभी के चेहरे कैद हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना हमने पहले ही BHU को दी थी इसके बावजूद भी ऐसा हुआ।
योगी ने कहा कि हमने मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। उन्होंने कहा कि जिस लड़की के साथ छेड़खानी हुई है उसके साथ न्याय जरूर होगा। हम अभी मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। मामला यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर का है इसलिए सरकार इसमें दखल नहीं कर सकती, लेकिन जितना हो सकेगा सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को संवादहीनता नहीं रखनी चाहिए थी।
बता दें कि अब BHU में लाठीचार्ज और बवाल की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच ने संभाल लिया है। इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम BHU के उस कंट्रोल रूम में पहुंची जहां से पूरे परिसर में CCTV कैमरों के जरिए नजर रखी जाती है। क्राइम ब्रांच ने 21 सितंबर से लेकर मंगलवार तक के CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है। क्राइम ब्रांच ने लंका क्षेत्र में लगे अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ली है।
आपको बता दें कि BHU कैंपस के बाहर छात्राएं पिछले शुक्रवार से छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी थीं। इसके बाद शनिवार शाम पुलिस ने लाठीचार्ज किया। BHU में हुई हिंसा और तनाव पैदा होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दशहरा अवकाश अकादमिक कैलेंडर से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर वाराणसी के साथ-साथ दिल्ली समेत देश भर में प्रदर्शन भी हुए।