मां विंध्यवासिनी धाम में नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से कतार में खड़े भक्तों ने अपनी बारी आने पर मां का दर्शन- पूजन किया। इस दौरान माता के जयकारे से पूरा धाम गूंज उठा।
नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को मां विंध्यवासिनी धाम दर्शनार्थियों से पटा रहा। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। भोर में मंगला आरती से पहले ही गर्भगृह की ओर जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से भरे रहे।
मां के जयकारे से पूरा विंध्यवासिनी दरबार गूंज उठा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के फूलों और रत्न जड़ित आभूषणों से श्रृंगार के बाद मां के भव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे।
भोर से ही विंध्य धाम के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गंगा स्नान के बाद मंदिर से जुड़े विभिन्न गलियों के रास्ते में भक्त हाथों में नारियल, चुनरी, माला, फूल व प्रसाद लिए कतार में लगे रहे।
माता के जयकारे से धाम की समस्त गलियां गूंजती रहीं। किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से ही मां विंध्यवासिनी के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। मंदिर की छत पर भी साधक ध्यान में लगे रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान अन्य देवी-देवताओं कि दर्शन किए। कुंड तक पहुंचकर हवन व अनुष्ठान किया।
दर्शन व पूजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा भक्तों की सेवा में समर्पित श्री विंध्य पंडा समाज पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे।