Pakistan से भारत आए 65 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रामेश्वरम यात्रा से पहले उसकी गिरफ्तारी हुई है।
हुआ बड़ा खुलासा: रास्ता न भटका होता बम, तो करगिल युद्ध में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ
दिवंगत राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की स्मृति में बनाए गए स्मारक का 27 जुलाई को उद्घाटन करने वह यहां आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कराची के रहने वाले महोम्मद युनूस को इरवादी से गिरफ्तार किया गया। रामनाथपुरम में इरवादी अपने सदियों पुराने दरगाह के लिए मशहूर है।
पुलिस ने कहा कि कल जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पास न तो पासपोर्ट था न ही वीजा। उसके पास 2500 पाकिस्तानी रुपए और तीन हजार भारतीय रुपए थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह श्रीलंका से नाव से अवैध रूप से तमिलनाडु पहुंचा।
राष्ट्रीय सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले क्यू शाखा जिला पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के पुडुकोट्टई सहित कई स्थानों का दौरा करने के बाद मादक पदार्थों की तलाश में वह इरवादी पहुंचा था। उन्होंने बताया कि उसे मादक पदार्थ देने का वादा करने वाले दो अन्य लोगों को इरवादी से गिरफ्तार किया गया है।