ब्रश करने से सिर्फ दांत ही साफ नहीं होते बल्कि कई बीमारियों से हमारी रक्षा भी होती है. आपको बता दे कि दांतो की ठीक से सफाई नहीं करने पर कैंसर का खतरा हो सकता है. रिसर्चर ने इस मामले में दावा किया है कि दांतो की अच्छी तरह से सफाई न करने पर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
रिसर्चर ने पाया कि 13 वर्ष से कम उम्र में कैंसर से होने वाली मोटो व दांतो में अधिक गंदगी या बैक्टीरिया जमा होने के बीच गहरा संबंध है. रिसर्च के अनुसार, जिन लोगों के दांतो और मसूड़ों की सतह पर अधिक बैक्टीरिया जमा होता है, उनमे समय से पहले मौत का खतरा 80 फीसदी बढ़ जाता है. रिसर्चरों के अनुसार, कैंसर के पनपने की संभावना इंफेक्शन और सूजन के कारण बढ़ जाती है, मसूड़ों से संबंधित बीमारी भी दांतो की गंदगी के कारण ही उत्पन्न होते है.
ऑफिस टाइम के दौरान होती है बोरियत तो करे ये…उपाय
स्वीडन के रिसर्चर ने अध्ययन में स्वीकार किया है कि उनके जुटाए तथ्यों से यह साबित नहीं होता है कि दांतो की गंदगी और कैंसर के बीच कोई संबंध है मगर बिज़ी लाइफस्टाइल और मुँह की खराब सेहत कैंसर का संकेत दे सकता है.