जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुंच चुके है.पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आबे का गले लगाकर स्वागत किया. दोनों नेता इसके बाद रोड शो करेंगे. आबे अपने इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. दोनों नेता बुधवार को मशहूर सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: मोदी सरकार का नौकरी पेशा लोगों को दिया तोहफा, चारों तरफ ख़ुशी की लहर!
Gujarat: PM Narendra Modi arrives in Ahmedabad; will be receiving Japanese PM Shinzo Abe shortly. pic.twitter.com/fTPP5hKBs1
— ANI (@ANI) September 13, 2017
आबे और मोदी गुरुवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाईस्पीड ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके साल 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है और करीब दो घंटे में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी. मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जापान ने रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया है. गांधीनगर में दोनों नेता 12वें भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसके बाद समझौतों का आदान-प्रदान होगा.