गर्मी में अक्सर ज्यादा ऑयल निकलने की वजह से हमारी स्किन पर ऑयल कि प्रोब्लम साफ दिखाई देती है। परेशानी तब अधिक होती है जब हमें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो यह यें हमारी स्किन पर पसीने के रुप में बहते हुए नजर आती है जो हमारे पूरें मेकअप लुक को खराब कर देती है। जिसके लिए जरुरी है कि हम हमारी इस ऑयली स्किन का विशेष तौर पर ख्याल रखें। इसलिए फेस की चमक को वापस पाने के लिए और धूप के संपर्क में आने के बाद स्किन साफ रहे, इसके लिए चंदन पैक का यूज करना आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होगा।
तो चलिए जानते है कि आप इस पैक को किस तरह से तैयार कर सकते है…
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अब सभी को ठीक से मिक्स करें। अब थोड़ा सा दूध मिलाएं और इसे मोटा लेप बनाते हुए मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि लेप बहुत पतला न हो क्योंकि इससे लेप के गिरने का खतरा रहेगा। फेस और गर्दन पर लेप को लगाएं और इसे 10 से 20 मिनट तक या जब तक यह स्वाभाविक रूप से सूख न जाए तब तक छोड़ दें। फेस पर कुछ पानी छिड़कें और धीरे-धीरे अपनी उंगलियों को चक्रीय गति में चलाएं जब तक लेप आसानी से निकल न जाए। अब, सादे पानी से धोकर और सुखा लेंवे।
ये भी पढ़े: जानिए, क्यों- फटती है एडियां, और कैसे रोका जा सकता है
इसे हफ्ते में यह एक बार लगाएं या जब भी आप बाहर निकलें तो त्वचा पर पड़ने वाले सूरज की रोशनी के प्रभाव को हटाने और चमकदार त्वचा प्राप्त करने के लिए यह फायदेमंद होगा। जो आपकी स्किन की रंगत को तो बरकरार रखती है साथ ही फेस पर आने वाले ऑयल कि प्रोब्लम को भी दूर करती है।