मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने जो कुछ किया है उसका वह कभी समर्थन नहीं कर सकते। केजरीवाल ने उनकी सारी उम्मीदों को झटका दिया है। सत्तामद में जिस तरह से दिल्ली सरकार ने सारे नियमों और कानूनों को तोड़ा है, इसका वह कभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार देश और समाज को कमजोर करेगा।
हजारे ने यहां तक कहा है कि ईश्वर ने मुझ पर कृपा कर दी और राजनीतिक पार्टी गठन से पहले ही मै केजरीवाल से दूर हो गया। अब मुझे समझ में आया कि वह हमेशा मुझे अपना गुरु क्यों कहता था। ईश्वर ने मुझे बचा लिया वरना, आज मेरी भी प्रतिष्ठा चली गई होती। अन्ना ने बयान में कहा है कि जब वह मुख्यमंत्री बन गया तब भी मुझे उससे मिलने की कभी इच्छा नहीं हुई।
हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के दिनों में केजरीवाल उनके साथ थे तो वह हमेशा कहा करते थे कि एक नेता को विचारों और कर्म की शुद्धता को बनाए रखना चाहिए। बेदाग जीवन जीना चाहिए और देश व समाज की भलाई के लिए त्याग करना चाहिए। लेकिन, शुगलु कमेटी की रिपोर्ट बताती है कि केजरीवाल सत्ता के लिए सब कुछ भूल चुके हैं।