केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शुक्ला की शनिवार सुबह एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे अफीम तौल केंद्र पर ड्यूटी कर रहे थे और अम्रपाली होटल में ठहरे हुए थे। सुबह जब वे बाहर नहीं दिखे तो साथियों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा तो वे अचेत अवस्था में पड़े थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया गया। प्राथमिक जांच में होटल के कमरे में उल्टी के निशान मिले हैं, जिससे जहरीला पदार्थ सेवन करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि अजय कुमार शुक्ला सीपीएस पद्धति से अफीम तौल केंद्र पर तैनात थे। शुक्रवार रात भोजन करने के बाद वे सोने चले गए थे, लेकिन शनिवार सुबह तक नहीं उठे। आशंका होने पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें बेसुध पाया। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal