काले धन को सफेद बनाने के अपराधियों के प्रयास को जहां सरकार से लगातार चुनौती मिल रही है वहीं अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं। 

दिल्ली के एक होटल से मंगलवार की रात पुलिस और आयकर विभाग ने 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए गए जिसे पैक करने के लिए विशेषज्ञों की टीम का सहारा लिया गया था।
इन नोटों को ऐसी तकनीक से पैक किया गया था कि इसे एयरपोर्ट की स्कैनिंग मशीन भी पकड़ नहीं सकती थी।
इस पैकिंग के लिए विशेष तरह के टेप और तारों का इस्तेमाल किया गया था।
दिल्ली के करोल बाग के होटल में मिले ये सभी नोट 1000 और 500 के हैं जिन्हें कार्टन में पैक कर मुंबई भेजा जाने वाला था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal