हॉलीवड़ की पॉप क्वीन बेयोन्से जुड़वाँ बच्चो को जन्म देने वाली है और दूसरी बार माँ बनने वाली हैं लेकिन लगता है कि इस बार कि प्रेगनेंसी में उन्हें पहले से कुछ ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ सकती है. यह सिर्फ हमें ही नहीं लग रहा बल्कि बेयोन्से अब खुद यह चीज महसूस करने लगी है.
फिर से एक हो गए हैं लुइस टॉमलिंसन और एलियानॉर
जब वो अपनी पहली बहस ब्लू इवी को जन्म देने वाली थी तब उन्हें यह सब बहुत आसान लगा था और उन्होंने बिना ज्यादा तकलीफ के ब्लू को जन्म दिया था लेकिन अब यह जुड़वाँ बच्चे उन्हें कितनी तकलीफ देंगे यह वक्त ही बताएगा। बेयोंसे के नजदीकी सूत्रों के अनुसार बियॉन्से को मॉर्निंग सिकनेस के परेशानी से भी जूझना पद रहा है जबकि ऐसी कोई तकलीफ उन्हें पिछली प्रेगनेंसी में नहीं हुई थी.और ऐसा उनके साथ सिर्फ सुबह ही नहीं होता बल्कि कभी कभी तो पूरा दिन उन्हें थकान और चक्कर आते है.
ब्रैड हमेशा एंजेलिना के लिए एक फेमिली की तरह रहेंगे
हमें नहीं पता कि बियॉन्से की तबियत कितनी खराब है क्योंकि हाल ही में ग्रैमी अवार्ड के दौरान वो काफी स्वस्थ लग रही थी और उन्होंने शानदार परफॉरमेंस भी दिया था. हालांकि उनके नजदीकी सूत्र बताते हैं कि कभी कभी बियोंसे के शरीर में काफी दर्द होने लगता है और बियोंसे इस बात को लेकर भी चींटी है कि वक्त के साथ यह तकलीफ कहीं ज्यादा न बढ़ जाए. सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पति जे जेड हमेशा उनके लिए तैयार रहते हैं और ऐसे अवस्था में हर पल उनके साथ खड़े रहते हैं.