कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में एक और हिजबुल आतंकी अकीब की अंतिम यात्रा में हजारों स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखकर वहां मौजूद सुरक्षाबल के लोग भी हैरान हो गए। अधिक भीड़ के कारण आतंकी का अंतिम संस्कार कई बार टालना पड़ा। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थानीय नागरिकों ने कश्मीर की आजादी के संदर्भ में और भारत विरोधी नारे भी लगाए। वहां नारे लगाए कि ‘भारत को बर्बाद करना है, कश्मीर को आजाद करना है’।
आ गया है नए रूप में पैन कार्ड, नहीं हो सकेगी छेड़छाड़
बता दें कि बीते साल हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद भी इसी तरह की भीड़ देखी गई थी। और उसके बाद कश्मीर का क्या हाल हुआ वो दुनिया के सामने है। 15 घंटे तक चले एक एनकाउंटर में रविवार को दो आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान अकीब भट के रूप में हुई थी। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था और अकीब मौलवी के नाम से मशहूर था। सेना सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले तीन सालों से घाटी में सक्रिय था। दूसरे आतंकी की पहचान सौफुल्लाह इलियास ओसामा के रूप में हुई है। वह पाकिस्तानी है और जैश-ए- मोहम्मद से जुड़ा था।
बाबरी विध्वंस मामले में बढ़ सकती हैं आडवाणी, उमा भारती और कल्याण सिंह की मुश्किलें
सोमवार को अकीब का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आतंकी अकीब की शवयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए गए। खबरों के मुताबिक, आंतकी की मौत पर कई जगह स्थानीय नागरिकों ने बंद भी रखा। गौरतलब है कि शनिवार 4 मार्च से शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार तक चली। करीब 15 घंटे की गोलाबारी के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के खात्मे के लिए एक मकान भी उड़ाना पड़ा।