कपूर का इस्तेमाल पूजा में आरती करने के लिए किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भी कपूर को लेकर कई उपाय बताये गए है. जिन्हें करने से पैसो से सम्बंधित सारी परेशानिया समाप्त हो जाती है. अगर रोज सुबह और शाम घर में कपूर से आरती की जाती है तो घर के सरे वास्तु दोष खत्म हो जाते है.
मां के नौ रूपों को पसंद हैं ये भोग, जानें किस दिन क्या चढ़ाएंआइये जानते है कपूर से जुड़े कुछ उपाय
1-धन की प्राप्ति के लिए गुलाब के फूल में कपूर के टुकड़े को जलाकर इस फूल को माँ दुर्गा को चढाने से धन की प्राप्ति होती है.नवरात्री में ये उपाय ज़्यादा असरकरक होता है.
2-आकस्मिक दुर्घटना से बचने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद कपूर से हनुमान जी की आरती करनी चाहिए. ऐसा करने से आकस्मिक दुर्घटना की सम्भावना कम हो जाती है.
3-रात को सोने से पहले अपने कमरे में कपूर का धुंआ करने से बुरे सपने नहीं आते है.
इस मंदिर में मां के दर्शन से होती है कुंवारी लड़कियों को सौभाग्य की प्राप्ति
4-घर में सकारात्मक उर्जा और शांति लाने के लिए कपूर को घी में भिगाकर जलाएं. घर की सारी नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाएगी.
5- नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाने से आपका भाग्य चमक उठेगा .
6-घर से वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में एक कपूर की 2 टिकियां रख दें. जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तब दूसरी दो टिकिया रख दें. ऐसा करने से वास्तुदोष दूर हो जाता है.