आजकल टेलीविजन जितनी तरक्की कर रहा है उतना बड़ा पर्दा नहीं कर पा रहा. आज टीवी पर ऐसे भी शो प्रसारित शो हो रहे है जो इतनी तरक्की पर पहुच गए है जिनमे जनता भी लाइव वोटिंग कर सकती है. और टेलीविजन में इससे ज्यादा और क्या चाहिए.
कुछ ऐसी बाते कर रहे है टेलीविजन के प्रसिद्ध कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला, साथ ही उन लोगो पर उन्होंने जमकर भड़ास भी निकाली जो लोग टेलीविजन को छोटा समझते है. हम आपको बता दे की सिद्धार्थ हाल ही में अपने होम टाउन यानि दिल्ली पहुचे और अपने शहर की जमकर तारीफ भी की. साथ ही अपनी मन पसंद जगह जैसे लाल किला,हुमायु का मकबरा,इंडिया गेट जैसी जगह के बारे में भी जमकर बातें की.
टेलीविजन और अपने काम को लेकर बात करते हुए सिद्धार्थ कहते है कि यह बहुत ही हार्ड वर्क होता है और हमारे पास हमारा काम देखने का भी समय नहीं होता. यहाँ एक पूरी टीम काम करती है यदि हम सभी में किसी एक का भी काम गलत होता है तो सभी कि मेहनत बेकार चली जाती है. इसलिए हम सब एक दूसरे से डिस्कस भी करते रहते है. वैसे शायद आज इसी बजह से सिद्धार्थ का शो दिल से दिल तक आज टेलीविजन पर हिट हो रहा है.